#IndvsPak
टी-20 एशिया कप में शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला है।
दोनों टीमों के मैदान में आमने-सामने होने में अभी कुछ घंटे बाक़ी हैं, लेकिन खेल प्रशंसक सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं।
ट्विटर पर #IndvsPak भारत और पाकिस्तान दोनों जगह शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस हैशटैग के तहत 44 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं।
क्या क्या लिखा है लोंगों ने
एक यूजर @Being_Humor ने लिखा है, "भारत-पाक मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान में लगे नारे। 'टीवी तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह!'
Haha one more #IndvsPak pic.twitter.com/jdamg9dRgP
— Prince Sanghvi (@princesanghavi) February 27, 2016
सपना अग्रवाल @SapnaAgarwal00 से लिखती हैं, "मैच के बाद आज दोनों देशों में दो चीजें खूब फूटेंगी, इंडिया में पटाखे और पाकिस्तान में टीवी।"
Pic 1 : Pakistan team before the match
— HINDUSTAN ZINDABAD (@HaramiParindey) February 27, 2016
Pic 2 : Pakistan team after the match #IndvsPak pic.twitter.com/yCKD4t88QX
रवि @TheRaviDarade लिखते हैं, 'मैच में अभी कुछ घंटे बाक़ी हैं, लेकिन तनाव अभी से बढ़ रहा है और राष्ट्रभक्ति भी।'
Team Pakistan when they are about to play against India : #IndvsPak pic.twitter.com/CW3TEyPc63
— ThakurSaab. (@HathwalaThakur) February 27, 2016
@NeecheSeTopper ने ट्वीट किया, भारतीयों के सबसे ज़्यादा देशभक्ति के तीन दिन, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और भारत बनाम पाकिस्तान मैच का दिन।
कप्तान @Kuptaan ने ट्वीट किया, "आज के दिन बॉस का, बीवी का, साले का, ससुर का, सबका गुस्सा उतारा जाएगा पाकिस्तान पर।"
@sagarcasm ने लिखा, "आज ना कोई भक्त, ना कोई टार्ड आज सिर्फ़ हिंदुस्तान ज़िंदाबाद।"
पाकिस्तानी प्रशंसक ज़ैद हामिद @SirZaidHamid ने लिखा, "इंशा अल्लाह, अगर आज हम जीते तो ये 1971 का बदला होगा और अगर हम हारे तो हम भारतीय मुसलमानों को मारे जाने से बचाएंगे।"
InshaAllah Pak Will Win Today...!!!#iBleedGreen #indvspak
— Maya ツ (@Mayaa_Says) February 27, 2016
सैयद ताहिर अली शाह @zaidi_tahirali लिखते हैं, "जिन लोगों को क्रिकेट की स्पैलिंग भी नहीं पता वो भी आज के मैच पर ट्वीट करेंगे।"
अवैस डार @awais_dar0 का सवाल था, "भारतीय फ़ैंस को अफ़रीदी से इतना डर क्यों लगता है?"
राओ अली राजपूत @muqadassali13 ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानियों का ख़ून बहुत गर्म है.. आज पाकिस्तानियों ने छा जाना है।'
Indian team will win against India... Lol.. Illiterate fool. That's why you loose. @SharyAhmad19 #IndvsPak pic.twitter.com/RIid4rcknS
— WhatReallyMatters (@WhtRlyMtrs) February 27, 2016
कामरान अली @chkamranali लिखते हैं, "इंशा अल्लाह हम आज का मैच ज़रूर जीतेंगे, उनका ग़ुरूर ख़ाक में मिल जाएगा।"
एक और पाकिस्तानी फ़ैन नोमान बशीर @Mnb_muslim अपनी टीम के लिए दुआएं करते हुए कहा, "आप अच्छे से खेलिए जो भी नतीजा होगा हम स्वीकार करेंगे।"
साभार BBC