कन्हैया जैसे नाग को जमानत देकर दूध पिलाया है जो देश के सैनिको पर गंदा इल्जाम लगाता है

Update: 2016-03-09 17:05 GMT


JNU विवाद पर ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने आज कनहैया के द्वारा देश के सैनिको को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से आहत हुए है। उनोहने ट्विट कर इस तरह के व्यक्ति को नाग की संज्ञा दे डाली।




ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विट पर लिखा है की नाग को कितना ही दूध पिलाओ बो जहर ही उगलता है। जिस नाग को बेल देकर दूध पिलाया है बो नाग अब हमारे कश्मीर में तैनात सैनिको पर कितना बुरा आरोप लगाकर हमला कर रहा है।

Similar News