समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के स्थानीय नेता समेत दो लोगों को एक-47 की गोलियों से मार कर हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने बिथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव व उनके उनके साथी बिरजू यादव को गोली मार दी। हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र यादव राजद से जुड़े थे।
इसे भी पढ़ें बिहारः तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़े LJP नेता राकेश के पिता की 27 गोली मारकर हत्या
हाल के कुछ दिनों में एके-47 से हत्या की दूसरी घटना है। पिछले दिनों राघोपुर के लोजपा नेता को भी एके-47 से निशाना बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक हथियारबंद बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर समस्तीपुर के बिथान व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और उनके साथी बिरजू यादव को घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गयी।