सीएम ने शामली घटना पर लिया संज्ञान, ADM, SDM किये निलंबित प्रमुख को पार्टी से निकाला

Update: 2016-02-09 04:18 GMT

लखनऊ
घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोपित सपा विधायक नाहिद हसन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नफीसा को पार्टी से निकाल दिया। चैनल के लोगों का आरोप है कि जब वह विधायक के घर पहुंचे तो एसडीएम और डिप्टी एसपी उनके घर चाय पी रहे थे और उन्होंने शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया। आईजी लॉ एंड ऑर्डर भगवान स्वरूप में बताया कि घटना को लेकर बच्चे के चाचा मोहम्मद इकबाल की ओर से पांच नामजद लोगों (ब्लॉक प्रमुख नफीसा के पति गयूम, मुमताज, इनाम, मुसरलिम तथा नफीस) सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है।




विधायक को नोटिस

शामली के कैराना में रविवार को ब्लॉक प्रमुख की जीत के जश्न के दौरान हुई फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई थी। सोमवार को इसकी कवरेज के लिए गए टाइम्स नाउ चैनल के पत्रकारों से सपा िवधायक नाहिद हसन के समर्थकों ने मारपीट की। उन्हें धमकाया और विडियो फुटेज डिलीट करवा दिया गया। मामले के तूल पकड़ने पर सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर डिप्टी एसपी को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया, एसडीएम को हटाने के साथ कैराना के निरीक्षक बीपी सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

Tags:    

Similar News