पेट्रोल डीजल हुआ महंगा,पेट्रोल 96 पैसे और डीजल 53 पैसे

Update: 2016-01-19 10:40 GMT

नई दिल्लीः दिल्‍ली की प्रदेश सरकार ने अपने वैट और लोकल टैक्‍स में बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद पेट्रोल प्रति लीटर 96 पैसे जबकि डीजल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


केजरीवाल सरकार ने सोमवार को पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 25 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया, जिसके बाद इसके दामों में भी इजाफा हो गया। इसी के साथ डीजल पर पहले 16.6 वैट लगता था, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया। इसी के साथ डीजल पर 0.25 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण उपकर भी लगाया गया ह‍ै।


राजधानी दिल्‍ली में पहले पेट्रोल 59.03 प्रति लीटर था जो अब 59.99 प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डीजल की पुरानी कीमत 44.18 पैसे थी जो नए दामों के साथ 44.71 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।
Tags:    

Similar News