सैफई पहुंचे सीएम, बोले पर्यावरण को बचाने की सब लें जिम्मेदारी

Update: 2015-12-31 14:15 GMT


इटावाः तमाम कयासों को विराम देकर आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इटावा के सैफई महोत्सव में पहुंचे। सीएम अखिलेश यादव तो आज सैफई में हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

सीएम अखिलेश यादव ने छह दिन बाद सैफई महोत्सव में पहुंचने के बाद उन्होंने मास्टर चंदगी राम स्टेडियम से बौद्ध भिक्षुओं की साइकिल यात्रा को रवाना करने के साथ साइकिल की सवारी भी की।


इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने वालों के साथ हमारी सरकार है। बस उनको एक कदम आगे बढ़ाना होगा। हम अगला कदम उनके साथ रख देंगे। इस अवसर पर सैफई आने में इतना बिलंब करने पर उन्होंने कहा कि सैफई तो हमारा घर है। हम यहां जब चाहे तब आएं और जाएं। इसमें किसी को इतनी आपत्ति क्यों हैं।
Tags:    

Similar News