रंगदारी ना देने पर व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला, व्यापारियों ने बाज़ार बंद कर धरना प्रदर्शन किया
मुज़फ्फरनगर (व्यूरो) : जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में बुधवार को बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा व्यापारी द्वारा रंगदारी ना देने पर हुए जानलेवा हमला किये जाने के मामले में मंसुरपुर के व्यापारियों ने बाज़ार बंद कर धरना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि बुधवार को सर्राफा व्यापारी चितरंजन राणा को बदमाशों ने केवल इस लिए गोली मार दी थी कि धमकी के बाद व्यापारी ने बदमाशों को रंगदारी नही दी थी। घटना के बाद व्यापारी को गम्भीर अवस्था में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में कई घंटो तक खेतों की घेराबन्दी कर कॉम्बिंग की गयी थी। जिसमें बदमाशों को ड्रोन कैमरे से भी तलाशा गया था। लेकिन बदमाश ईख का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे। व्यापारी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की सुरक्षा व्यापारियो की नही कर पा रही है।