अन्नाद्रमुक की सातवीं बार महासचिव चुनी गयीं जयललिता

Update: 2015-12-31 08:23 GMT



चेन्नई : अन्नाद्रमुक की जेनरल कौंसिल मीटिंग में आज जे जयललिता को सातवीं बार पार्टी का महासचिव चुन लिया गया है। इस बैठक में 14 प्रस्तावों को पास किया गया, जिनमें से एक प्रस्ताव यह भी है कि भारत का विदेश मंत्रालय श्रीलंका की सरकार से मछुआरों के मुद्दे पर बात करे। बैठक में अन्नाद्रमुक ने आज पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री जे जयललिता को चुनाव संबंधी सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।





पार्टी की शीर्ष नीति नियंता ईकाई आम परिषद ने इस संबंध में यहां एक प्रस्ताव पारित किया। प्रेसिडियम चेयरमैन ई मधुसूदन द्वारा पेश और आम परिषद के सदस्यों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव में कहा गया है। ‘‘ वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह आम परिषद पार्टी महासचिव अम्मा को चुनाव संबंधी सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत करती है।'

पार्टी सदस्यों ने वर्ष 2011 से राज्य में हुए सभी चुनावों में अन्नाद्रमुक की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी जयललिता के प्रयासों की सराहना की और लगातार जीत का श्रेय मुख्यमंत्री की राजनीतिक सूझबूझ को दिया।

Similar News