Google पर CCI ने लगाया 1,337 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, जानें- क्‍या है कारण

CCI ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

Update: 2022-10-20 15:22 GMT
Google पर CCI ने लगाया 1,337 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, जानें- क्‍या है कारण
  • whatsapp icon

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. इसके साथी ही, सीसीआई ने प्रमुख इंटरनेट कंपनी को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया है. CCI ने बृहस्पतिवार को विज्ञप्ति में कहा कि गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया है.

गूगल, एंड्रायड OS (एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम) का संचालन और प्रबंधन करता है तथा इसके अन्‍य Proprietary applications के लिए लाइसेंस देता है. मूल उपकरण निर्माता (original equipment manufacturers या OEMs) इस OS और गूगल के Apps का अपने मोबाइल डिवाइसेस में इस्‍तेमाल करते हैं.

Tags:    

Similar News