फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के सर्वर क्रैश, ट्विटर पर आए ये मजेदार रिऐक्शन्स!
बुधवार की रात अचानक भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में Facebook और Instagram और WhatsApp की सर्विसेज डाउन हो गईं
बुधवार की रात अचानक भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में Facebook और Instagram और WhatsApp की सर्विसेज डाउन हो गईं। इस कारण यूजर्स को करीब 8 घंटे तक इन दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को यूज करने में दिक्कत आई। इस दौरान कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे थे, तो कुछ को पोस्ट, लाइक और कॉमेंट करने में दिक्कत आ रही थी। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा खबर है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में Whatsapp भी कुछ घंटे के लिए ठप रहा।
इंस्टाग्राम ने सुबह ट्वीट कर कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। हम जानते हैं कि यह परेशानी भरा है और हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने में लगी है।'
We're aware of an issue impacting people's access to Instagram right now. We know this is frustrating, and our team is hard at work to resolve this ASAP.
— Instagram (@instagram) March 13, 2019
फेसबुक ने भी बुधवार की रात 11:30 बजे के करीब ट्वीट कर जानकारी दी कुछ लोगों को फेसबुक फैमिली के ऐप्स को यूज करने में दिक्कत आ रही है।
We're aware that some people are currently having trouble accessing the Facebook family of apps. We're working to resolve the issue as soon as possible.
— Facebook (@facebook) March 13, 2019
शुरुआत में माना जा रहा था कि यह एक DDoS (distributed denial-of-service ) अटैक है, लेकिन फेसबुक ने इससे इनकार किया है।
इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें Tinder और Spotify पर फेसबुक से साइन-इन करने में भी दिक्कत आ रही है। जो भी यूजर्स फेसबुक द्वारा इन ऐप्स पर जाना चाह रहे थे उन्हें एरर का मेसेज मिल रहा था जिसमें कहा जा रहा था कि यह फीचर इस वक्त उपलब्ध नहीं है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक भारत में फेसबुक और मेसेंजर बुधवार की रात 9:30 बजे डाउन हो गया था। इसके कुछ ही देर बाद इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया। इन ऐप्स के डाउन होने के कारण यूजर्स को मेसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स ने इसे आम परेशानी समझ कर ऐप को रीइंस्टॉल करने को सोचा, लेकिन इसके बाद वे ऐप पर लॉग-इन भी नहीं कर पा रहे थे।
करीब 8 घंटे तक इन दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को यूज करने में दिक्कत आई। इसे लेकर ट्विटर पर कुछ मजेदार रिऐक्शन्स आए हैं। आप भी देखें...
At least we have @Twitter 💙
— 9GAG (@9GAG) March 14, 2019
By @schulteofficial#FacebookDown #InstagramDown pic.twitter.com/VBVUiYysHO
how does it feel when Instagram and whatsapp stop working, and 9 hours have already passed 😫😫#instagramisdown #WhatsAppdown pic.twitter.com/NEbqqp3SVc
— valerio gallo (@valex92100) March 14, 2019
Facebook Down
— Prerna Garg (@spoonsoflavour) March 14, 2019
Instagram Down
Whatsapp Down
Twitter Rocks 😃😁🐦
.#FacebookDown #InstagramDown #WhatsappDown #InstagramBlackout2019 #Twitter #Troll pic.twitter.com/aBfuzaV2p9