लेक्सस ने भारत में पेश किया सबसे छोटी और सस्ती कार, जानिए फीचर्स और कीमत
लेक्सस ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती कार भारत में पेश किया है। जानिए इस कार के फीचर्स और इसकी कीमत। और किस दिन होगी लांच....
नई दिल्ली : जापानी आॅटो कंपनी लेक्सस ने अपनी सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार Lexus NX 300h को भारत में पेश कर दिया है। इससे पहले खबर आ रही थी की कंपनी इसे आज ही लांच भी करेगी। लेकिन आपको बता दें इस कार को 2018 में लॉन्च किया जाएगा।
इस कार की कीमत की बात करें तो हाइब्रिड इंजन वाली इस गाड़ी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। लेक्सस ने दो वैरिएंट के साथ भारत में पहली बार NX लाइन-अप पेश की है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर में भारत में अपनी तीन गाड़ियां, RX 450h, EX 300h और LX 450d लॉन्च की थीं।
लेक्सस एनएक्स 300एच कंपनी की तीसरी हाइब्रिड कार है। इंटरनैशल मार्केट में इस कार को पहले से ही बेचा जा रहा है। इस कार की स्टाइल की बात करें तो इसमें लेक्सस का ग्रिल है जिसपर नीली बैकलाइट से लैस लोगो लगा होगा। यह लोगो इसके हाइब्रिड होने का प्रमाण होगा। इस गाड़ी में एलईडी युक्त हेडलैम्प्स होंगी।
इस कार का फ्रंट बम्पर काफी अग्रेसिव होगा और इसमें एलईडी फॉगलैम्प्स भी होंगी। एल शेप की प्लास्टिक क्लैडिंग वाली इस गाड़ी का प्रोफाइल क्रॉसओवर फील देगा। इसके पिछले हिस्से को देखेंगे तो इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर भी होगा।
इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा जो कि 194 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला मर्सेडीज जीएलए और आउडी क्यू3 आदि लग्जरी कारों से होगा।
बताते चलें कि सितंबर में लेक्सस अपनी मूल कंपनी टोयोटा से अलग हो गई थी। इसका कैबिन हाई क्वॉलिटी का है और यह लेदर से लैस है। इसमें इस्तेमाल किए गए मटीरियल्स सॉफ्ट हैं। इसमें 10.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। लेक्सस इस नई कार को दो वैरियंट्स, लग्जरी और एफ स्पॉर्ट में आॅफर करेगी।