महिंद्र कंपनी अपने कारों के लिए लोगो के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थार से जुड़ी नई खबर सामने आई है। इस खबर को सुनने के बाद महिंदर थार के प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। इसी साल जनवरी में महिंद्रा ने अपनी नई थार रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन को बाजार में लॉन्च किया था। महिंद्र थार का यह वर्जन तीन वेरिएंट्स में बाजार में लॉन्च किया गया था। AX Diesel, LX Diesel और LX पेट्रोल वर्जन वाली नई थार हर किसी का ध्यान भटकने में लगी हुई थी। तो वही, अब अपनी नई कीमतों की वजह से यह चर्चा में बनी हुई है। बता दे आपको कि महिंद्रा थार ने अपने इन तीन वेरिएंट्स की कीमत पहले 9.99 लाख रुपये रखी थी और टॉप वेरिएंट वाली थार की कीमत 13.49 लाख रुपये तय करी थी।
महिंद्र थार ने बढ़ाई थार की कीमत
जनवरी साल 2023 में लॉन्च किए गए नए मॉडल की कीमत पहले काफी कम थी। लेकिन अब नई कीमत लागू होने के बाद इसकी कीमत में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्र थार ने अपने नए वेरिएंट्स की कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू करी थी। जिसके बाद अब महिंद्रा ने नई एसयूवी थार की कीमत को बड़ा दिया है। LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये बढ़ाए गए जिसकी वजह से अब इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से बढ़कर 11.49 लाख रुपये हो गई है। तो वही, बता दे आपको कि तीन वेरिएंट्स में AX (O) Diesel वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये तो LX Diesel वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है और LX Petrol AT वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 13.49 लाख रुपये रखी गई है।
इन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है Mahindra Thar RWD वर्जन
महिंद्र थार आरडब्ल्यूडी वर्जन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में बाजार में लांच किया गया है। एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज यह दो कलर ऑप्शन कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिए है। इसके आता ही इसकी कीमत 4×4 वर्जन के हिसाब से लगभग 4 लाख रुपये कम रखी गई है। साथ ही इसमें कंपनी ने आपको 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। 4×4 वर्जन में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। बता दे आपको कि थार आरडब्ल्यूडी सब-4 मीटर वाहनों की कैटगरी में आती है। जिसकी वजह से GST में काफी ज्यादा फायदा मिल जाता है।