Moto का 200 mp कैमरा वाला स्मार्टफोन फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ 6.73 इंच की pOLED डिस्प्ले पैनल भी मिलता है।
मोटोरोला ने दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन Moto X30 Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ 6.73 इंच की pOLED डिस्प्ले पैनल भी मिलता है। Moto X30 Pro में 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है। साथ ही फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। चलिए फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।
जानिए स्पेसिफिकेशन
Moto X30 Pro में 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में बहुत कम बेजल देखने को मिलते है। फोन में 4nm वाला Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन का कैमरा इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Moto X30 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को मात्र 7 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
जानिए कीमत
Moto X30 Pro को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन यानी 43,600 रुपये है। साथ ही फोन के 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,199 युआन यानी लगभग 49,500 रुपये और 12 जीबी के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन यानी लगभग 53,000 रुपये है।