जल्द ही खत्म होगा i phone 14 ka इंतजार, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल 13 सितंबर 2022 को iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। एपल के iPhone 14 Pro Max को बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ मार्केट में लाया जाएगा।
i phone जल्द ही अपने नई आईफोन सीरीज iPhone 14 को लॉन्च करने वाला है। एपल के अनुसार इस सीरीज को सितंबर में मार्केट में पेश किया जाएगा, हालांकि एपल में तारीख का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक एपल 13 सितंबर 2022 को iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। ये भी लीक्स हैं कि एपल के iPhone 14 Pro Max को बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ मार्केट में लाया जाएगा। iPhone 14 और iPhone 14 प्रो को 6.1 इंच पैनल के साथ, जबकि iPhone 14 प्लस और iPhone 14 प्रो मैक्स को 6.7 इंच पैनल के साथ लॉन्च करने के दावे भी किए जा रहे हैं।
जानिए फीचर्स
लीक्स के अनुसार एपल की iPhone 14 सीरीज में बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। एक टिप्स्टर ने फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है कि iPhone 14 Pro Max को 12 मेगापिक्सल की जगह 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो एपल की तरफ से यह बड़ा बदलाव होगा। आमतौर पर एपल के फोन में अच्छे कैमरे होते हैं, लेकिन यह बदलाव iPhone 14 सीरीज की कैमरा परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ा देगा।
जानिए कब है लॉन्चिग डेट
एपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स के अनुसार एपल 13 सितंबर को iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। एपल इस इवेंट में एपल वॉच सीरीज 8 और Watch Pro Version भी लॉन्च करने वाला है।