इस कंपनी की कार ने सबको पछाड़कर बनी नंबर 1, जानिए इस लिस्ट में और कौन कौन है

इस दौरान पैंसेजर्स व्हीकल की घरेलू बिक्री 23% तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह अब तक की एक साल में सबसे ज्यादा बिक्री है. इसका पिछला उच्च स्तर साल 2018 में रहा था जब 33.3 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी।

Update: 2023-01-02 08:45 GMT

वर्ष 2022 कार कंपनियों के लिए शानदार रहा है. इस साल कारों की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला है. इस दौरान पैंसेजर्स व्हीकल की घरेलू बिक्री 23% तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह अब तक की एक साल में सबसे ज्यादा बिक्री है. इसका पिछला उच्च स्तर साल 2018 में रहा था जब 33.3 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी।

मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में 2022 में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की उपलब्धता सुधरने के साथ ही इस साल वाहन कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की सप्लाई की. 2022 में सबसे ज्यादा डिमांड SUV कारों की रही है।

मारुति की 37.93 लाख यूनिट कार बिकी 

मारुति सुजुकी इंडिया  के एक  वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के अनुसार , 'पिछले साल जनवरी से दिसंबर के दौरान उद्योग की थोक बिक्री 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37.93 लाख यूनिट्स के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी. यह 2021 में 30.82 लाख यूनिट्स रही थी.' उन्होंने कहा कि SUV की मांग लगातार बढ़ रही है और यह कुल यात्री वाहन (PV) बिक्री का लगभग 42.3 प्रतिशत हो चुका है।

1. मारुति सुजुकी

जाहिर तौर पर, 2022 में भी मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. मारुति सुजुकी की कैलेंडर वर्ष 2022 में बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15.76 लाख यूनिट रही, जबकि 2021 में 13.64 लाख यूनिट बिकी थीं. हालांकि कंपनी की घरेलू थोक बिक्री साल के दिसंबर में 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 यूनिट पर आ गयी जो दिसंबर 2021 में 1,26,031 यूनिट रही थी।

2. ह्युंडई

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी 2022 में 552511 यूनिट की अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 5,05,033 यूनिट की तुलना में 9.4 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह, टाटा मोटर्स के लिए 526798 वाहनों की बिक्री के साथ साल 2022 महत्वपूर्ण रहा है।

3. टोयोटा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2022 में 160357 यूनिट की कुल थोक बिक्री दर्ज की. यह 2021 में 130768 यूनिट से 23 प्रतिशत अधिक रही. कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान हुई बिक्री पिछले एक दशक में कंपनी की सर्वाधिक थोक बिक्री रही. इससे पहले इसने 2012 में कुल 172241 यूनिट के साथ उच्च बिक्री की थी.

वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की पिछले साल घरेलू बाजार में बिक्री भी 7 प्रतिशत बढ़कर 95,022 यूनिट रही. कंपनी ने 2021 में घरेलू बाजार में 89,152 यूनिट बेची थीं. इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2022 के पूरे साल में कुल 53,721 वाहनों की बिक्री की. यह वर्ष 2021 में हुई 23,858 वाहनों की बिक्री की तुलना में दोगुनी से अधिक उछाल को दर्शाता है।


Tags:    

Similar News