Vivo Y35 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
इसका प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 680 का है और इसमें 256 gb की स्टोरेज मिल रही है।
वीवो ने अपनी वाय सीरीज के नए फोन Vivo Y35 4G को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y35 4G के साथ फ्लैट फ्रेम डिजाइन है और इसके अलावा वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y35 4G में 5000mAh की बैटरी है और वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Vivo Y35 4G में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर भी दिया गया है।
जानिए स्पेसिफिकेशन
Vivo Y35 4G के कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गय है।Vivo Y35 4G के कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानिए कीमत
Vivo Y35 4G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 232 डॉलर यानी करीब 18,500 रुपये है। फोन को डॉन गोल्ड और एगेट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत में भी Vivo Y35 4G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसे BIS की वेबसाइट पर देखा गया है।