वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V21e 24 जून को होगा लॉन्च, जानें क्या होगा फिचर्स

Update: 2021-06-21 09:14 GMT

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 24 जुन को एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है जिसे Vivo V21e नाम के साथ जाना जाएगा। इस फोन का प्रोमोशन इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा किया जा रहा है।

Vivo V21e फोन भारतीय बाजार में 8GB RAM मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 128GB Storage देखने को मिलेगी। लीक में बताया गया है कि इस फोन वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये होगी। हालांकि हमें उम्मीद है कि वीवो वी21ई फोन भारत में एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही स्मार्टफोन में Dimensity 700 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वहीं, इस फोन का वजन 165 ग्राम होगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP और सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल का हो सकता है। वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दिया जा सकती है, जो 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा।

Tags:    

Similar News