अब 21 हजार रुपए में मिलेगी मारुति सुजुकी की ये कार!

Update: 2016-03-03 09:15 GMT


नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को 8 मार्च को लाॅन्च करेगी। इसे केवल 21 हजार रुपए में बुक करवाया जा सकेगा। कार की डिलीवरी अप्रेल 2016 में शुरू होगी।



गौरतलब रहे कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को फरवरी 2016 में दिल्ली आॅटो एक्सपो में पेश किया गया था। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद महिंद्रा टीयूवी300,फोर्ड इकोस्पोर्ट आैर अपकमिंग टाटा निक्सन से होगा।

क्या खास है इस विटारा ब्रेजा कार में?
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पहली एेसी कार है जिसे कंपनी ने खुद डिजाइन कर डेवलप आैर वेलिडेट किया है। इस कार के छह वेरिएंट लाॅन्च किए जाएंगे आैर इसे मारुति के डीलर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा। यह कार केवल डीजल में ही मिलेगी लेकिन बाद में इसका पेट्रोल वर्जन भी उतारा जाएगा।
इसमें सिआज सेडान वाला 1.3 लीटर का इंजन लगा होगा। यह 200 Nm का टाॅर्क आैर 89 bhp की पाॅवर देगा। इसमें पांच मैनुअल गियर होंगे जो आगेेे वाले पहियों में पाॅवर देंगे। आने वाले समय में मारुति विटारा ब्रेजा का एएमटी वर्जन भी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Similar News