तेलंगाना की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी ने दिया नया मोड़
तेलंगाना में एआईएमआईएम टीआरएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है।
तेलंगाना । तेलंगाना की राजनीति में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक नया मोड़ दे दिया। ओवैसी ने कहा कि हम तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि एआईएमआईएम को विपक्ष के नेता का पद दिया जाए क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा संख्या है। हमारी पार्टी स्पीकर से मुलाकात करेगी और हमें उम्मीद है कि वह सकारात्मक कार्रवाई करेगी।
आपको बतादे कि ये ओवैसी का ब्यान तब आया जब कांग्रेस के 12 विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात कर टीआरएस में विलय कि मांग कि है। पहले से ही 6 विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ चुके है। अगर इन विधायकों का अनुराध विधानसभा अध्यक्ष स्वीकार करते हैं तो विधानसभा में कांग्रेस की संख्या सिर्फ 6 रह जाएगी। ऐसे में उससे विपक्ष का भी दर्ज छिन जाएगा। सूबे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सात विधायक हैं। एआईएमआईएम टीआरएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है।
Asaduddin Owaisi, AIMIM: We will request the speaker of Telangana Assembly to give AIMIM the post of leader of opposition as we are second largest party in the state. We have more numbers than Congress. Our party will meet the speaker &we expect that he will take positive action. pic.twitter.com/b4QsvAmB93
— ANI (@ANI) June 8, 2019