Check Here Telangana Board SSC 10th Result Check Here तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2019, bsetelangana.org

इस साल तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board SSC results 2019) की 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई.

Update: 2019-05-13 08:02 GMT

Declared! Manabadi Telangana Board SSC or Class 10th or TS Board SSC Result 2019 Full Mark Sheet is available here, just enter your roll number and check your subject wise scores here

Check Here TS Board SSC Results 2019: तेलंगाना 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Telangana Board of Secondary Education- TBSE) निकालता है. इस साल तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board SSC results 2019) की 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई. 

10वीं कक्षा के लैंग्वेज विषय की परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और सामान्य परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गईं. परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Telangana Board Time and Date

पिछले साल, TS Board 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल 2018 को शाम 4 बजे घोषित किया गया था. इस बार भी तेलंगाना (SSC) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 13 May 2019 को घोषित किया जाना है. इस आर्टिकल में हम आपको तेलंगाना 10वीं (SSC) बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check AP SSC Results)

10th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Telangana Board of Secondary Education) की ऑफिशियल वेबसाइट

पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है.

आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप-टू-स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.

Tags:    

Similar News