BB OTT 3: ‘बिग बॉस’ से दीपक चौरसिया का हुआ एविक्शन, अदनान शेख और सना सुल्तान का भी कटा पत्ता, जानें ‘वीकेंड का वार’ में क्या हुआ

Bigg Boss OTT 3 Shocking Eviction: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के वीकेंड का वार में दीपक चौरसिया को घर से बेघर कर दिया गया है। ऐसे में उनके जाने के बाद शॉकिंग एलिमिनेशन भी हो रहा है। दो सदस्यों पर गाज गिरी है।

Update: 2024-07-23 09:24 GMT

BB OTT 3: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन का शॉकिंग एलिमिनेशन हो रहा है। बीते दिन ही वीकेंड का वार एपिसोड स्ट्रीम किया गया। इसमें शो को होस्ट अनिल कपूर ने दीपक चौरसिया को घर से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्हें एक्टर रणवीर शौरी ने पावर टास्क जीतने के बाद मेडिकल रीजन हुए इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया था। लेकिन, उतना शॉकिंग नहीं जितना कि ये खबर रही है कि घर से दो और एलिमिनेशन हुए हैं। दीपक के अलावा दो और सदस्य का सफर इस शो में खत्म होने वाला है। इस एपिसोड को आप आज यानी कि सोमवार की रात को देखेंगे।

Full View


रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा हो रही है कि दीपक चौरसिया के घर से बाहर जाने के बाद अब शो से दो और कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो जाएगा। ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सना सुल्तान और अदनान शेख का नाम सामने आ रहा है। अदनान को बिग बॉस ने ही नॉमिनेट किया था। जबकि, अदनान शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में अगर ऐसा हो जाता है कि तो वो थोड़े समय में ही शो से बाहर हो जाएंगे।

ये कंटेस्टेंट थे नॉमिनेट

इसके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की जाए तो ‘हेड ऑफ द हाउस’ बनने के बाद अरमान मलिक ने विशाल पांडे, लव कटारिया, सना सुल्तान और सना मकबूल को नॉमिनेट किया था। यूट्यूबर के इस फैसले से सना मकबूल को बड़ा झटका लगा था। क्योंकि उनकी अरमान से काफी अच्छी बनती थी। वहीं सना सुल्तान के साथ अरमान की हमेशा नोकझोंक रही है।

कैसा रहा ‘वीकेंड का वार’?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के वीकेंड का वार एपिसोड की बात की जाए तो शो में यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रहे एल्विश यादव मेहमान बनकर आए। वो मिस्टर फैजू के साथ शो में आए थे। दोनों के बीच होस्ट अनिल कपूर से सामने ही जुबानी जंग देखने के लिए मिली थी। एल्विश ने अपने दोस्त लव कटारिया और मिस्टर फैजू ने अदनान शेख का पक्ष लिया और अपनी बात कही। इसके साथ ही अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच एक बार फिर से जबरदस्त झगड़ा देखने के लिए मिला है। इस झगड़े में सना भी कूद पड़ी थीं। इसके साथ ही जब दीपक चौरसिया को एलिमिनेट किया गया तो घरवाले इमोशनल हो गए। लव कटारिया की आंखें भर आई थीं।

Tags:    

Similar News