Bigg Boss 16: Salman Khan के फीस के तौर पर 1000 करोड़ मिलने पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात! (Watch Video)
Bigg Boss 16: Salman Khan Breaks Silence on Getting 1000 Crores as Fees for Bigg Boss 16: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जल्द ही अपना हिट टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16वां सीजन लेकर आ रहे हैं.
Salman Khan Breaks Silence on Getting 1000 Crores as Fees for Bigg Boss 16: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जल्द ही अपना हिट टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16वां सीजन लेकर आ रहे हैं. शो के लॉन्च पर सलमान से सवाल किया गया कि क्या उन्हें इस शो के लिए 1000 करोड़ रूपए मिल रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "अगर मुझे इतने पैसे मिल जाए तो मैं जिंदगी में कभी काम न करूं. हां एक दिन ऐसा आएगा जब मुझे ये मिलेगा लेकिन अगर मिल भी गया तो मेरे खर्चे बहुत हैं. खास करके मेरे वकील की फीस. मैं यहां से कमा कर ले जाता हूं और वहां से वो आकर ले जाते हैं. इतना ये बढ़ा-चढ़ाकर जो मीडिया लिखती है इसके कारण ईडी और इनकम टैक्स वाले आ जाते हैं और फिर सच्चाई जानने के बाद लौट जाते हैं. सच तो ये है इसका मुझे एक चौथाई भी नहीं मिलता है."