बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, उनके पति राज कौशल के निधन के बाद ....
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) पति राज कौशल के निधन के बाद अकेली पड़ गई हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. वह अपनी सारी एनर्जी अपने दोनों बच्चों को माता-पिता दोनों का प्यार देने में लगा रही हैं. वह दोनों बच्चों को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश करती हैं. इस साल जून में उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके दो बच्चे – बेटा वीर (10) और बेटी तारा (5) हैं. मंदिरा के लिए उनके बच्चे ही पूरी दुनिया है.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Interview) ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,"काम करते रहना, कोशिश करते रहना और बेहतर करते रहना ही मेरी प्रेरणा… मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरे बच्चे हैं. मैं जो कुछ भी करती हूं, उनके लिए करती हूं. वे मेरे आगे बढ़ने का कारण हैं, मेरे जीने का कारण, बेहतर करने के लिए, बेहतर होने का कारण हैं. वे मेरे साहस, शक्ति और मेरे कमाने का कारण हैं. मुझे उनके लिए एक अच्छा पेरेंट बनने की जरूरत है."
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Childrens) ने आगे कहा,"कई चुनौतियां रही हैं, उतार-चढ़ाव चुनौतीपूर्ण रहे हैं, कठिन समय रहा है. लेकिन जनता की याददाश्त कम होती है. आप अपने द्वारा किए गए पिछले प्रोजेक्ट से जाने जाते हैं. मेरे पीछे बहुत काम है. काफी बेहतरीन काम हैं, जब आप उनका अनुभव कर रहे होते हैं तो वे अच्छा महसूस करवाते हैं. जब आप कमजोर होते हैं, तो वे आपके अच्छे समय की सराहना करते हैं. आप सफलता से जितना सीखते हैं, उससे कहीं अधिक आप अपनी असफलताओं से सीखते हैं. उतार-चढ़ाव आपको जीवन में नजरिया देते हैं, इसी तरह मैं चुनौतियों को देखती हूं. मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है और उनसे हमेशा ग्रोथ और सीख मिलती है."