Brahmastra Trailer Out: 'ब्रह्मास्त्र' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, Ranbir Kapoor का दिखा अलग अंदाज

Brahmastra Trailer Out: आठ साल के लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Update: 2022-06-15 05:27 GMT

Brahmastra Trailer Out: फैंसा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस जबरदस्त ट्रेलर में रणबीर कपूर का एकदम अलग अंदाज नजर आ रहा है.

ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है. ट्रलेर में फिल्म के सभी किरदारों से रूबरू कराया गया है. ट्रेलर में रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री के बीच ढेर सारा एक्शन और एडवेंचर भी देखने को मिला है.

Full View


फिल्म में रणबीर शिवा और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में हैं. तीन मिनट की क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे शिवा, ब्रह्मास्त्र के साथ अपने संबंध के बारे में अनजान है. वीडियो में शिवा और ईशा के रोमांस की एक झलक दिखाई गई है.

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फिल्म में एक्टर नागार्जुन अनीश के किरदार में हैं. वहीं ट्रेलर में मौनी रॉय नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं. वो फिल्म में जूनून की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म है. यह 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News