कमिश्नर द्वारा बुन्देली राई कला बचाने की रोजगारपरक पहल

Update: 2022-01-29 09:59 GMT

झाँसी बुंदेलखंड लोक कलाकारों की दृष्टि से बहुत उपयोग क्षेत्र है बुंदेली राई कला और कलाकारों को संरक्षण ना मिलने से यह कला विलुप्त होने की कगार पर जा रही है हमने ऐसे लोक कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है अब जितने भी सरकारी कार्यक्रम होंगे उनमें इन बुंदेली कलाकारों से सभी कार्यक्रम में शामिल कराया जाएगा।


इसी क्रम 26 जनवरी को बुंदेली कलाकरों से 34 विभागों में अलग अलग तरह से उच्च लोक कला का प्रदर्शन किया, आज सभी को उत्साहवर्धन कर सम्मान किया गया ताकि इससे उन्हें सम्बल मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा। झांसी के अटल एकता पार्क में भी रोज 500 सौ से हजार पर्यटक घूमने आते है इन बुंदेली लोक कलाकारों से  रोज एक कार्यक्रम कराया जाएगा  मिलेगा जिससे कला को संरक्षण मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News