अंतरराज्यीय गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 21 अदद एटीएम कार्ड एक एटीएम क्लोनिंग स्कीमर डिवाइस लैपटॉप कीबोर्ड एक लैपटॉप चार्जर पांच मोबाइल फ़ोन दो मोटरसाइकिल बरमाद

Update: 2021-10-26 12:48 GMT

कौशाम्बी जिले में चलाए जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना चरवा थाना पिपरी व थाना करारी में पंजीकृत आईटी एक्ट में बनाम सुरेंद्र कुमार के खाते से चालीस हजार मनोज कुमार के खाते से दस हजार व रामआसरे के खाते से पच्चीस हजार रुपए एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तो को एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक सागर राजभर पुत्र सुरेश राजभर संदीप राजभर पुत्र संतलाल राजभर अंकित राजभर पुत्र बिनोद राजभर सूरज राजभर पुत्र रामअचल निवासी सुरहन पोखरा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर रोही चौराहा थाना कोखराज के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 अदद एटीएम कार्ड एक अदद एटीएम क्लोनिंग स्कीमर डिवाइस एक अदद लैपटॉप एक अदद की बोर्ड एक अदद लैपटॉप चार्जर पांच मोबाइल फ़ोन दो अदद मोटरसाइकिल गलत नंबर प्लेट लगा बरमाद कर बरमाद हुए

पकड़े गए आरोपियों के पास मौजूद 21 अदद एटीएम कार्ड स्कीमर डिवाइस व लैपटॉप के बारे में जब पुलिस द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि एटीएम बूथों के आस पास आये हुए लोगो की एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने से एटीएम स्वाइप कर डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बना कर लोगो के खाते से सम्पूर्ण धनराशि निकाल लेते थे पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया गया कि यूपी के कई जिलों में जैसे आजमगढ़ जौनपुर प्रयागराज कौशाम्बी व कई अन्य जनपदों व कई प्रदेशो पंजाब एमपी हरियाणा व अन्य कई राज्यो में घटनाओ को अंजाम दे चुके थे इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस द्वारा आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

विजय कुमार पत्रकार

Tags:    

Similar News