IAS Puja Khedkar: पूजा की नौकरी भी जाएगी और खाएगी जेल की हवा, टीना डाबी को मानती है आदर्श
IAS Puja Khedkar: फर्जी रिकार्ड और धोखधड़ी के जरिये आईएएस में चयनित होने वाली पूजा खेड़कर और उसके पूरे परिवार के खिलाफ जबरदस्त शिकंजा कसता जा रहा है । माँ मनोरमा खेड़ा के खिलाफ पहले ही आर्म्स एक्ट और लोगो को धमकाने का केस दर्ज हो चुका है ।
IAS Puja Khedkar: फर्जी रिकार्ड और धोखधड़ी के जरिये आईएएस में चयनित होने वाली पूजा खेड़कर और उसके पूरे परिवार के खिलाफ जबरदस्त शिकंजा कसता जा रहा है । माँ मनोरमा खेड़ा के खिलाफ पहले ही आर्म्स एक्ट और लोगो को धमकाने का केस दर्ज हो चुका है । ऐसी खबर मिली है फर्जी।और बनावटी दस्तावेज तैयार करवाने और उनके आधार पर आईएएस की नौकरी पाने के चक्कर मे पूजा के अलावा उसके पिता दिलीप खेड़कर को भी गिरफ्तार किया जा सकता है ।
विकलांगता और ओबीसी का फर्जी सर्टिफिकेट बमवाने में।पूजा के पिता दिलीप खेड़कर की सक्रिय भूमिका रही है । उन्होंने अपने रुतबे और ताल्लुकात के आधार फर्जी विकलांगता और ओबीसी का सरटिफिकेट बनवाया । पूजा ने सारा रुतबा अपने पिता के आधार पर ही झाड़ा था । जब पूजा पुणे जॉइन करने गईं थी, पिता साथ थे । ऑफिस और अन्य सुविधाओं को लेकर दिलीप खेड़कर अन्य अफसरों से लड़ पड़े और एक अधिकारी के कमरे पर जबरन कब्जा भी कर लिया । जब इन्हें रोकने की कोशिश की तब बाप और बेटी ने खूब गंदी गंदी गाली सुनाई ।
राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी को अपना आदर्श बताने वाली पूजा खेड़कर को नौकरी से तो बर्खास्त किया ही जाएगा बल्कि इनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी भी हो सकती है । पुलिस पूजा के भाई पीयूष के रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई है । पीयूष लन्दन में पढ़ाई कर रहा है । अंदेशा है कि पूजा की तरह कही पीयूष ने तो फर्जी दस्तावेजों का सहारा नही लिया हो ।
उधर यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी को परसो ही हिदायत दे दी गई थी कि वे अपने पद से इस्तीफा दे अन्यथा उनके खिलाफ भी धोखाधड़ी और हेरफेर का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा । सरकार की धमकी के बाद सोनी ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । हो सकता है यूपीएससी में और भी इस्तीफे देखने को मिले ।