Kupwara Encounter: कुपवाड़ा के लोलाब में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.

Update: 2024-07-24 10:22 GMT

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जबकि सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में घाटी के अलग-अलग इलाकों में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. हालांकि घाटी में तैनात सेना ने एलओसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Full View


मंगलवार को भी हुई थी मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. इस बीच बुधवार को एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना-सामना हो गया. इसके बाद लोलाब इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया."

मंगलवार को पूंछ में घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम

बता दें कि पाकिस्तान आतंकवादी कई बार घाटी में घुसपैठ की कोशिश करते हैं लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय जवान उनकी इन नापाक हरकतों को पूरा नहीं होने देते. कल यानी मंगलवार को भी दो आतंकवादियों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया.

हालांकि इस दौरान दोनों से हुई गोलीबारी में एक जवान घायल होगा. घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि सुरक्षा बलों को मंगलवार तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश करने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.

Tags:    

Similar News