Kurukshetra Road Accident: हरियाणा के राज्यमंत्री सुभाष सुधा के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
Kurukshetra Road Accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में नेशनल हाइवे 152 D पर राज्य मंत्री सुभाष सुधा की पायलट गाड़ी का टायर फटने की वजह से हुआ हादसा ।
Kurukshetra Road Accident: कुरुक्षेत्र में राज्यमंत्री सुभाष सुधा के काफिले में शामिल एस्कार्ट गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार एक हवलदार घायल हो गया जबकि बाकी सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर पिहोवा क्षेत्र के गांव सैंसा के पास पहुंचे तो उनके काफिले में शामिल एस्कार्ट गाड़ी का अचानक टायर फट गया, जिससे वह दुर्घनाग्रस्त हो गई।
गाड़ी में एस्कार्ट इंचार्ज वेदपाल के साथ चार जवानों की टीम थी। हादसा होते ही काफिला रूक गया और आनन-फानन में घायल हवलदार संजीव कुमार को पिहोवा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद राज्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और वे सुरक्षा कर्मी को अस्पताल भेजे जाने तक वहीं रूके रहे।