#LPGPriceHike: घरेलू LPG सिलिंडर के दाम 50 रुपये तो कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में 350 रुपये बढ़ाए
घरेलू LPG सिलिंडर के दाम 50 रुपये तो कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में 350 रुपये बढ़ाए
#LPGPriceHike:नई दिल्ली: देश में आज एलपीजी गैस महंगी हो गई है। देश के सबसे बड़े पर्व होली पर गैस की कीमत बढ़ने से आम आदमी की जीवन ओर बड़ा असर पड़ेगा। घरेलू गैस पर 50 बढ़ने से गरीब तबके की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा।
#LPGPriceHike: आज घरेलू LPG सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़े हैं। वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलिंडर 1,103 रुपये और कॉमर्शियल LPG सिलिंडर 2,119.50 रुपये में मिलेगा।
#LPGPriceHike:इस बढ़े हुई कीमत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा, घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए। कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा। जनता पूछ रही है —अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !