Norway: नार्वे में हमलावर ने धनुष-बाण से बोला लोगों पर किया अटैक, पांच की मौत कई घायल
नार्वे पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है
स्टॉकहोम: नार्वे की राजधानी ओस्लो के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई आरोपी ने कई लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य घायल हो गए हैं. नार्वे पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामली की जांच में जुट गई और हमलावर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि कोंग्सबर्ग शहर के पुलिस प्रमुख ओएविंड आस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हमले में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. इस घटना में मौके पर मौजूद एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने इस घटना को आतंकी घटना मानने से इंकार कर दिया है. हालांकि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पुलिस ने घटना के बाद सबूत इक्ठ्ठे करने शुरू कर दिए हैं.