Manoj Muntashir को ट्विटर पर बताया, फ़लाने का बच्चा कभी न सच्चा, अगर सच्चा तो दोगले का बच्चा, मनोज ने दिया ये जबाब

Update: 2022-04-24 09:50 GMT

Manoj Muntashir 

मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर लिखा, बाएँ हाथ वाले शौक़ से हम पर पत्थर फेंकते रहें, हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे.बधाई साथियों, हमारे बच्चों को मुग़ली घुट्टी से मुक्ति मिल रही है. ये लड़ाई दूर तक लड़नी है, साथ रहियेगा!

उनके द्वारा लिखी गई बात पर आकाश नाम के ट्विटर हेंडिल से लिखा गया कि फ़लाने का बच्चा कभी न सच्चा, अगर सच्चा तो दोगले का बच्चा! वही फ़लाने का बच्चा हो तुम मनोज शुक्ला।

एक ओर बाएँ-दाएँ हाथ का ज़हर उगलते हो और दूसरी ओर उर्दू टाइटल लगाकर साहिर लुधियानवी की परछाइयाँ गाते हुए यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बहुत कम हैं बढ़ाइए की भीख (जन्मजात पेशा) मांगते हो 

मनोज मुंतशिर ने जबाब देते हुए कहा कि ब्राह्मण को भिखारी कहने वाले दो कौड़ी के अनपढ़ मनुष्य, कुछ ब्राह्मणों के नाम गिनवा रहा हूँ, शर्म आए तो पूरी विप्र जाति से क्षमा माँग लेना. परशुराम, द्रोणाचार्य, पोरस, राजा दाहिर, चाणक्य, पेशवा बाजीराव,मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद,कैप्टन मनोज पाण्डे। 

बता दें इस बात पर हजारों लोग मनोज मुंतशिर के साथ खड़े नजर आए। जबकि कुछ लोग बेमतलब की बात करते हुए उस हेंडील के साथ भी खड़े थे । लेकिन क्या अपनी बात कह देना खराब है। 

Tags:    

Similar News