नोटिस देने के बाबजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए मर्डर के आरोपी 'मंत्री पुत्र' आशीष मिश्रा
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने के नामज़द आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए. पुलिस ने उन्हें समन जारी कर आज 10 बजे पेश होने को कहा था. इस सिलसिले में पुलिस ने कल केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया था.
फिलहाल मामले में अदालती दबाव का सामना कर रही यूपी पुलिस ने कल लंबी पूछताछ के बाद लवकुश और आशीष पांडे नाम के 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस के अनुसार लखीमपुर कांड के कई आरोपियों का निधन हो चुका है. जबकि नामजद मंत्री पुत्र फरार चल रहे है. गोरखपुर कांड के सभी आरोपी जीवित हैं, और जो बाकी है वो सभी फरार हैं. फरारी महासभा के ब्रांड एम्बेसडर मणिलाल पाटीदार यह सब देखकर आह्लादित हो रहे होंगे,कुनबा बढ़ रहा है. बात चाहे गोरखपुर के इंस्पेक्टर नगद नारायण उर्फ़ जगत नारायण सिंह की हो या अन्य राज्यों में कमिश्नर से लेकर गृह मंत्री तक हो.