ऑनलाइन जुआ देश के भविष्य को बर्बाद कर देगा......

बहुत शातिराना तरीके से पहले ऑनलाइन गेमिंग की लत लगाई गई और अब अपना असली उद्देश्य यह गेमिंग इंडस्ट्री सामने लाई है यह है ऑनलाइन जुआ,

Update: 2021-07-30 07:50 GMT

गिरीश मालवीय 

आज भास्कर के इंदौर संस्करण में फ्रंट पेज पर फुल पेज एड छपा है कि 'स्पिनर घुमाओ ओर विनर बनो'..... कल तक यह कम्पनिया ढके छुपे ढंग से भारत में ऑनलाइन रम्मी ओर आईपीएल क्रिकेट टीम बनाने के खेल खिला रही थी लेकिन आज तो पानी सर से गुजर गया है .......आज तो साफ साफ कैसिनो की स्पिनर मशीन का ही फोटो लगा कर कहा जा रहा है कि इसे घुमा कर दांव लगाइये ओर जीत लीजिए आईफोन 12 जैसे प्राइज !......

गेमिंग का शौक अधिकतर बच्चों ओर युवाओं को होता है और वह गेम खेलने वक्त अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते. भारत में 53करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं। अधिकतर स्मार्टफोन इन्ही के पास है यही इन ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियो के टारगेट है, आपने देखा ही होगा कि आईपीएल के साथ जमकर ऑनलाइन जूए से सम्बंधित गेम्स को प्रमोट किया गया था

मैं स्वंय ऐसे लोगो को जानता हूँ जिन्हें पिछले लॉकडाउन में ऑनलाइन गेम खेलने का नशा चढ़ गया। उन्हें लगा कि गेम खेलकर बहुत सारा पैसा आसानी से कमाया जा सकता है और इसी कोशिश में वो बहुत सारा पैसा गवां बैठा। आज वह आर्थिक मुश्किलों में घिरे हुए हैं

जिस कम्पनी का यह विज्ञापन है उसके पास अभी 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं और "2022 के अंत तक 2 करोड़ 50 लाख यूजर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाए हुए है"।

इस तरह के विज्ञापन के जरिए वह अपने ब्रांड की आक्रामक ब्रांडिंग कर रहे हैं तीन हफ्ते पहले ही उसे अमेरिकी कम्पनी ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स से 65 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है

साफ दिख रहा है कि खुलेआम ऐसे विज्ञापनों के जरिए ऑनलाइन जुए का जहर युवाओं में इंजेक्ट किया जा रहा रहा है एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा और तमाम सरकारे चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार सब कुछ देखते हुए भी चुप होकर बैठी हुई है.




 


Tags:    

Similar News