Pakistan: इमरान खान समर्थकों पर पाक रेंजर्स ने की गोलाबारी, 12 की मौत, कई घायल

Pakistan Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर उनके हजारों समर्थक इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिन पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलियां बरसा दीं. जिसमें 12 लोगों की मौत होने की खबर है.

Update: 2024-11-27 03:56 GMT

Pakistan Protest: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पिछले दो दिनों से सुलह रही है. इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके हजारों समर्थक इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोमवार रात पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उसके बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए. इसके बाद मंगलवार रात इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर गोलियां बरसा दीं.

इस गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है इस घटना में 47 लोग घायल भी हुए हैं. गोलीबारी की घटना का वीडियो इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें सैकड़ों लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं और गोली चलने की आवाज भी आ रही है.

6 पुलिसकर्मियों की भी हुई मौत

बता दें कि इमरान खान की पत्नी बुसरा बीवी के नेतृत्व उनके सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को इस्लामाबाद की ओर कूच किया था. जिन्हें रोकने के लिए सरकार ने राजधानी के बाहर बैरीकेडिंग समेत तमाम सुरक्षा इंतजाम किए थे. लेकिन सोमवार रात जैसे ही प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद पहुंचे, उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई.

इस हिंसक भिड़त में पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पांच में ये संख्या बढ़कर छह हो गई. उसके बाद प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए. मंगलवार देर रात इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी रेंडर्स ने उनपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसकी पुष्टि खुद तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने एक्स हैंडल पर की.

PTI ने पोस्ट किया वीडियो

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक्स पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इनमें एक वीडियो में पीटीआई ने कहा कि एक निर्दोष निहत्था प्रदर्शनकारी एक कंटेनर पर प्रार्थना कर रहा था. तभी सशस्त्र अर्धसैनिक बलों ने उसे काफी ऊंचाई से बेरहमी से धक्का दे दिया. यह भयावह कृत्य इस शासन और उसके सुरक्षा बलों की सरासर क्रूरता और फासीवाद को दर्शाता है, जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी नागरिक को कुचलने के लिए गिर गए हैं.

इमरान खान ने की समर्थकों से की ये अपील

इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा है कि, वे आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें. इमरान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से भेजे एक मैसेज में कहा कि, 'मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और सच्ची आजादी और न्याय की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं.'

Similar News