छुट्टा जानवरों की समस्या पर जानें क्या बोले पीएम मोदी,

Update: 2022-02-22 13:49 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बहराइच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर उत्तर प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो छुट्टा जानवरों की समस्या को दूर किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने रास्ता खोज लिया है। यूपी में अवैध बूचड़खानों को योगी सरकार की ओर से बंद किए जाने के बाद से लावारिस पशुओं की समस्या बढ़ गई है। फसल का नुकसान होने की वजह से किसानों में इसको लेकर कथित तौर पर नाराजगी है और विपक्ष इसे भुनाने की कोशिश कर रहा है।

पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा, ''हम छुट्टा जानवरों से आपको हो रही परेशानी को समझते हैं। मैं रास्ता खोजकर लाया हूं। 10 मार्च को सरकार बनने और आचार संहिता खत्म होने के बाद हम योगी जी के नेतृत्व में उन सभी योजनाओं को लागू कर देंगे।'' पिछले कुछ दिनों में कई बार पीएम मोदी ने किसानों को यह दिक्कत दूर करने का भरोसा दिया है। वहीं, इससे पहले अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि राज्य में ना तो गोकशी होने दी जाएगी और ना ही किसानों की फसलों को नुकसान होने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News