RE Hunter 350 Launch: आज लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक

Update: 2022-08-07 06:05 GMT

रॉयल एनफील्ड आज कुछ देर में भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक होगी. बाइक के फीचर्स से लेकर लुक और कीमत के बारे में बीते काफी वक्त से खबरें आ रही हैं. इस बाइक में नई क्लासिक 350 और Meteor 350 वाला ही इंजन और प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इसे एक नियो-रेट्रो टूरर और स्क्रैम्बलर बाइक के जैसा लुक कंपनी ने दिया है.

हंटर 350 की डिजाइन

हंटर 350 को कंपनी ने अपनी बाकी बाइक्स से अलग लुक दिया है. यह टूरिंग बाइक की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लगती है. इसमें गोल हेडलैम्प्स, इंडिकेटर्स और लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है जो इस बाइक को विंटेज लुक देती है. यह बाइक कंपनी की पिछली मोटरसाइकिलों से छोटी लगती है और फ्यूल टैंक भी टियर ड्रॉप शेप में दिया गया है जिससे राइडर को बढ़िया ग्रिप मिलती है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: फीचर्स

बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और दोनों ही टायर ट्यूबलैस हैं. बाइक के डिजाइन के आधार पर हंटर 350 को दो वेरिएंट में पेश किए जाने की खबर है. इसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो वेरियंट शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: इंजन

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में अपडेटेड 349cc, सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व, SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इंजन फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर अधिकतम 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

Tags:    

Similar News