12 दिसंबर को होगा शिल्पा चड्ढा स्मृति सम्मान समारोह

Update: 2021-12-11 12:06 GMT

शिल्पा चड्ढा स्मृति सम्मान इस साल डॉ मंजू रस्तोगी को देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान सविता चड्ढा जन सेवा समिति नई दिल्ली की ओर से 12 दिसंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सविता चड्ढा जन सेवा समिति की महासचिव और प्रसिद्ध लेखिका सविता चड्ढा ने बताया कि सम्मान समारोह में हीरो में हीरा सम्मान ओम प्रकाश प्रजापति को,गीतकार श्री सम्मान डॉ मधु चतुर्वेदी को और साहित्यकार सम्मान राजेंद्र नटखट को दिया जाएगा।

इस मौके पर अच्छे लेखन के लिए चुने गए 21 रचनाकारों को भी शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान से सम्मानित किए जाएगा। सम्मानित रचनाकार हरियाणा,दिल्ली,बेंगलुरु और बिहार से हैं और उनके नाम घमंडी लाल अग्रवाल, दर्शनी प्रिय, कल्पना पांडे, निहाल चंद्र शिवहरे, अंजू गहलोत, सुरेखा शर्मा, दुर्गा सिन्हा , अभिमन्यु सिंह, अंजू भारती मुकेश कुमार ऋषि वर्मा , डॉक्टर अलका शर्मा, रश्मि संजय श्रीवास्तव ,सविता श्याल, शकुंतला मित्तल, सविता मिश्रा, सरिता गुप्ता, पुष्प लता, शशि कोछर, सोनिया सोनम , यति शर्मा और सरला मेहता हैं।


Tags:    

Similar News