शामली में तीनों सीटों पर सपा का कब्जा: गन्ना मंत्री की करारी हार, तीनों सीटों पर गठबंधन ने मारी बाजी
सुरेश राणा योगी सरकार में मौजूद समय में कैबिनेट मंत्री हैं। वह शामली के थाना भवन सीट से भाजपा से चुनाव लड़ रहे थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा
ठाकुर सुरेश राणा पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, दंगा भड़काने और उन्माद फैलाने के आरोप लगे थे। जिसके बाद सपा सरकार में दोनों ही भाजपा विधायकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पश्चिमी यूपी में सुरेश राणा हिंदुत्व के बड़े नेता माने जाते हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव से -दो बार विधायक रहे।
लेकिन अब हार का सामना करना पड़ा है, थानाभवन सीट पर गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली खान ने 10853 वोटों से हराया .
जनपद शामली की कैराना सीट से गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन ने भाजपा प्रत्याशी को 22,000 मतों से हराया .
शामली विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने 7107 मत से भाजपा विधायक तेजेंद्र निरवाल को हराया .