शामली के थाना भवन में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार महिला व पुरुष को रौंदा, दर्दनाक मौत
अमर राठी
शामली: थानाभवन बजाज शुगर मिल के गेट पर एक ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार महिला व पुरुष को टक्कर मार दी। बाइक सवार मिल के गेट की दीवार व ट्रैक्टर के बीच आ गए। दीवार व ट्रैक्टर के बीच में रौंदे जाने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ।
थानाभवन बजाज शुगर मिल पर एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड गन्ना भरकर बजाज शुगर मिल पर ला रहा था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इसी दौरान गन्ना मील के गेट पर अचानक ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया उधर शामली की ओर से आ रहे बाइक सवार महिला व पुरुष ट्रैक्टर के आगे आ गए।
ट्रैक्टर जब मिल गेट की दीवार से टकराया तो बीच में बाइक सवार आने से बाइक सवार दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। उधर मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार महिला व पुरुष के शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी थी।