क्या आर्यन खान को आज मिलेगी जमानत, 23 दिन पहले गिरफ्तार, आज हाई कोर्ट से मिलेगी राहत?
क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई है. बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी. सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था जिसके बाद वो मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में बीते कई दिनों से सलाखों के पीछे हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों ने ही खारिज दिया है, जिसके बाद आर्यन खान की जमानत की अर्जी बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होनी है.
आर्यन की तरफ से मुकुल रोहतगी कोर्ट में रखेंगे पक्ष
भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाईकोर्ट में आज आर्यन खान की ओर से पेश होंगे. जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी सतीश मानशिंदे के साथ आर्यन खान के मुख्य वकील के तौर पर कोर्ट में पेश होंगे. वहीं दूसरी ओर एनसीबी की टीम आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करेगी.
जानकारी के अनुसार, आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रमांक 57 पर सूचीबद्ध है. वहीं दूसरी ओर आर्यन के दोस्त और ड्रग्स केस के आरोपी अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध किया गया है.
विशेष अदालत द्वारा 20 अक्टूबर को उनकी याचिका खारिज करने के बाद, सतीश मानेशिंदे के नेतृत्व में उनकी कानूनी टीम ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जो मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए सहमत हुई है. हालांकि यहां पर भी सुनवाई के दौरान एनसीबी आर्यन खान समेत सभी आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी.