Ajay Devgn Film Bholaa :अजय देवगन ने किया खतरनाक लुक के साथ 'भोला' की रिलीज डेट का ऐलान, बोले- एक चट्टान, सौ शैतान

Update: 2022-12-20 08:00 GMT

Bholaa Release Date Out: बॉलीवुड सुपरस्टार, डायरेक्टर और फिल्म मेकर अजय देवगन एक बार फिर लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। वह अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण, क्रेज़ी, धमाकेदार फिल्म, 'भोला' के फर्स्ट लुक को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं, वहीं अब उन्होंने फिल्म् की रिलीज डेट का का भी खास अंदाज में ऐलान किया है।

कब रिलीज होगी 'भोला'

फिल्म, 'भोला' की रिलीज को लेकर अजय देवगन के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसलिए अजय देवगन ने भी धमाकेदार स्टाइल में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने फिल्म से अपने 4 नए पोस्टर रिलीज करके बताया है कि फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। देखिए ये पोस्ट...\


अजय बोले- एक चट्टान, सौ शैतान

अजय देवगन ने पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक चट्टान, सौ शैतान' और इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'इस कलयुग में आ रहा है #Bholaa 30 मार्च 2023 को।' ये कैप्शन बताता है कि यह एड्रेनालाईन धमाका मेगा पेशकश क्या है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो निडर है। वह निडर है क्योंकि वह ड्रग-माफ़ियाओ, भ्रष्ट फोर्सेज और अपने 24 घंटे के मुश्किल सफर में आने वाले कई आघातों का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

Full View


ऐसी है फिल्म की कहानी

कहा जा रहा है कि यह देवगन की अब तक की सबसे साहसिक फिल्म है। इसे वन-मैन आर्मी की कहानी के रूप में दिखाया गया है, इसे एक रात में सेट किया गया है, जो अलग-अलग रूपों में दुश्मनों की भीड़ से लड़ता है। वह एक पिता है जो अपनी छोटी बेटी तक पहुंचने के लिए अपनी तलाश के बीच में आने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ जाएगा।

Tags:    

Similar News