Dharmendra Yadav : पर्चा दाखिल कर पहली बार बोले धर्मेन्द्र यादव, लेकिन .. ये बात क्यों कही?
आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव ने पर्चा दाखिल करके एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आता है तो महंगाई घटती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है। तो हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मेरी ये खुशनसीबी है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, ये अब तक का इतिहास है और हमारा ये इतिहास लगातार बरकरार रहेगा। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस उपचुनाव में भी ऐतिहासिक तौर पर समाजवादी पार्टी को लोग ताकत देंगे... समाजवादी पार्टी से मुकाबला इस ज़िले में ना किसी का था, ना है और ना किसी का रहेगा।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने राशन वितरण में धांधली की और अब जनता को धोखा दिया चूंकि वोट ले लिया था। आजमगढ़ ने हमेशा देश की राजनीत बदलने का काम किया है और करता रहेगा , यहाँ सपा और भाजपा दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई के लिए लड़ रहे है। सपा यहाँ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।