यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- लालगंज (Lalganj) का चुनावी विश्लेषण किस दल की क्या है हैसियत
Election analysis of Lok Sabha - Lalganj, what is the status of which party
विशाल पाण्डेय
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
लोकसभा- लालगंज (Lalganj)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BSP
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 54.83%)
1.BSP+SP- 5,18,820
2.BJP- 3,57,223
3.Cong- 17,630
4.SBSP- 17,927
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की लालगंज लोकसभा सीट पर जीत हुई थी. लालगंज सीट आज़मगढ़ ज़िले में आती है.
2022 विधानसभा चुनाव में लालगंज लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 4,10,602
2.BJP- 3,05,576
3.BSP- 2,50,258
2019 के लोकसभा चुनाव में लालगंज लोकसभा सीट पर BJP को 3,57,223 वोट मिले थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी लालगंज सीट से चुनाव हार गई थी.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में लालगंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को 3,05,576 #वोट मिले. यानि 2019 के मुक़ाबले बीजेपी को 2022 में 51,647 वोट #कम मिले.
2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार लालगंज लोकसभा में बीजेपी 1,05,026 वोटों से सपा से पीछे है.
2019 के लोकसभा चुनाव में #सपा और #बसपा गठबंधन को लालगंज लोकसभा सीट पर 5,18,820 वोट मिले थे. बीएसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ लालगंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को 4,10,602 वोट मिले. इन आँकड़ों के अनुसार लालगंज सीट पर #सपा 1,05,026 वोटों से #बीजेपी से आगे है.
वहीं BSP को 2022 के विधानसभा चुनाव में लालगंज लोकसभा सीट पर 2,50,258 वोट मिले.
वहीं हाल ही में NDA के साथ आई #सुभासपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में लालगंज सीट पर 17,927 वोट मिले थे और #कांग्रेस को मात्र 17,630 वोट ही मिल पाए थे.
लालगंज लोकसभा सीट सुरक्षित सीट है. लालगंज लोकसभा दलित, मुस्लिम और यादव बाहुल्य है. लेकिन निषाद और राजभर वोटों की संख्या भी अच्छी है.
2024 लोकसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी गठबंधन और समाजवादी पार्टी के बीच ही होगा.
2022 के विधानसभा चुनाव में लालगंज लोकसभा की सभी 5 विधानसभा सीटों पर सपा की जीत हुई थी.
1.अतरौलिया- (SP- 91,502), (BJP- 74,255), (BSP- 51,293)
2.निज़ामाबाद- (SP- 79,835), (BJP- 45,648), (BSP- 44,657)
3.फूलपुर पवई- (SP- 81,164), (BJP- 55,858), (BSP- 49,495)
4.दीदारगंज- (SP- 74,342), (BJP- 60,781), (BSP- 47,094)
5.लालगंज- (SP- 83,767), (BJP- 69,034), (BSP- 57,809)
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.
इन्हे भी पढिए