अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से भरा नामांकन, कहा, BJP को पांच नहीं सात सालों का हिसाब देना होगा

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आजमगढ़ में सपा-बसपा द्वारा किए गए कामों के आधार पर गठबंधन जीतेगा

Update: 2019-04-18 08:33 GMT

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदर लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन कर दिया। अखिलेश यादव ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट पहुंच कर नामांकन किया । इस दौरान उनके साथ बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी मौजूद है।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आजमगढ़ में सपा-बसपा द्वारा किए गए कामों के आधार पर गठबंधन जीतेगा। भाजपा को बताना पड़ेगा कि उन्होंने देश और प्रदेश में क्या काम कराया है? भाजपा को पांच सालों का नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा।

नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव बजे बैठौली में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए है। 3 बजे वे वहीं से हेलीकॉप्टर से वाराणसी के बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से 3.45 बजे लखनऊ चले जाएंगे। नामांकन के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे।


Tags:    

Similar News