उत्तर प्रदेश के बांदा से जानलेवा सेल्फी लेने का मामला सामने आया है. सेल्फी लेने के चक्कर में युवक केन नदी के ऊपर बने 50 मीटर ऊंचे पुल से नीचे गिर गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची फिर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी चौकी इलाके का रहने वाला है और तेल की एक एजेंसी में काम करता था. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की शादी नही हुई थी और वो और तीन भाइयों में सबसे छोटा था. दोस्तों के मना करने के बाद भी वो पुल पर सेल्फी लेने के लिए रुक गया और नीचे गिर गया.
जानकारी के मुताबिक युवक शैलेन्द्र एक दोस्त के साथ भूरागढ़ इलाके में गया था. तभी लौटते समय शैलेन्द्र सेल्फी लेने के लिए नदी के पुल पर रुक गया. उसका दोस्त उसी के मोबाइल में सेल्फी क्लिक कर ही रहा था तभी शैलेंद्र नीचे गिर गया. युवक के दोस्त ने बताया
गमकि उसने शैलेंद्र को कई बार रोका पर वो सेल्फी लेने की जिद करने लगा. 'मैं एक ही फोटो क्लिक कर पाया था. दूसरी क्लिक कर ही रहा था कि वो नीचे गिर गया. मैंने तुरंत परिजनों को फोन किया. पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है'