अवैध असलहा बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के बांदा जिले की चिल्ला थाना पुलिस ने छापामारी कर अवैध असलहा बनाने वाले एक कारखाने का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चिल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार आधी रात हजारी तालाब के पीछे छापा मार कर अवैध असलहा बनाने का कारखाना पकड़ा गया। इस कारखाने से विभिन्न बोर के आठ अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि असलहा बनाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान रामकरन उर्फ गंगा, गुद्दा उर्फ भरत तिवारी, शिवम सिंह, अतिबल सिंह और पप्पू उर्फ भूपत सिंह के रूप में हुई है। एसएचओ के अनुसार, आरोपियों ने सन्निकट विधानसभा चुनाव के दौरान इन असलहों को खपाने और चुनाव में विघ्न डालने में इस्तेमाल किये जाने की बात स्वीकार की है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।