संदिग्ध परिस्थितियों में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान जांच में जुटी पुलिस
बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हाल ही में छुट्टी से वापस ड्यूटी पर आया था सिपाही। यह आरक्षी घरेलू समस्याओं की वजह से तनाव में रहता था। थाने के बगल में किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौजूद है।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बांदा के थाना कमासिन का है जहां पर एक पुलिस आरक्षी राघवेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जिसकी सूचना थानाध्यक्ष कमसिन के द्वारा डॉ जीतेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्सक कमसिन को दी गई डॉक्टर ने कांस्टेबल राघवेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और फांसी लगाने की वजह अभी घरेलू टेंशन समझ में आ रहे हैं आगे के विधिक कार्यवाही की जा रही है।