बागपत: यमुनोत्री हाइवे पर बस ट्रक के एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौत, आधा दर्जन गंभीर घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत में यमुनोत्री हाइवे पर स्कूल बस और ट्रक की भिडंत हो गई. जिसमें एक स्कूल के बच्चे की मौत हो गई जबकि छह बच्चे घायल हो गये. यह हादसा दिल्ली से यमुनोत्री जा रहे हाइवे पर हुआ है.
यह घटना यमुनोत्री हाईवे पर खेकड़ा क्षेत्र के मवी कला गांव में यह सड़क हादसा हुआ. नाइस स्कूल की बस रोड पार कर रही थी कि ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर से हाईवे पर स्कूल बस पलट गई. हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गई है. जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया.