बलिया: ख़बर यू पी के बलिया में शीतल दवनी गांव में बीते 4 दिसम्बर को एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। तभी एक शख्स ने अचानक वहां पहुच कर ताबड़तोड़-ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगा, मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, और पूरे गांव में हडकम्प मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुच गई। और आरोपियों की धर पकड़ करने लगा। और एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया। लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तार नही होने से पीड़ित पक्ष में दहसत का माहौल बना हुआ।
पीड़ित ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है मुख्य अभियुक्त फरार है। जिससे पूरे गांव में दहसत है। मैं अकेले चलता हूँ। उसकी गिरफ्तारी नही हुआ तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। हालांकि एसपी राज करन नय्यर द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त पर 25 हजार रुपये की ईनाम घोषित किया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है।